कैबिनेट बैठक में सरकार का बड़ा फैसला,पढ़िए पूरी खबर..
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट ने कई अहम निर्णय लिए। वहीं, कैबिनेट के फैसले से प्रदेश के उपनल कर्मचारियों की मुराद भी पूरी हो गई। सरकार ने उपनल कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी देते हुए कहा कि कर्मचारी लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। सरकार ने फैसला लिया है कि जिन कर्मचारियों की नौकरी 10 साल की है उनके दो हजार रुपये और 10 साल से अधिक नौकरी वाले कर्मचारियों के वेतन में तीन हजार रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही एक निश्चित बढ़ोतरी हर साल की जाएगी। वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मामले में सीएम को अधिकृत किया गया। वे ही उनके मानदेय बढ़ोतरी पर निर्णय लेंगे।
ये फैसले हुए..
उपनल कर्मियों तथा आशा कार्यकर्ताओं के वेतन में हुई वृद्धि
उपनल कर्मियों के दो स्लैब बनाए गए हैं पहला 10 वर्ष से अधिक सेवा वालों के लिए जिनकी तनख्वाह में ₹3000 की वृद्धि की गई जबकि दूसरा स्लैब 10 वर्ष से कम सेवा वाले कर्मियों का जिनके वेतन में ₹2000 की वृद्धि की गई
आशा कार्यकर्ताओं का वेतन हुआ 6500
ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर ₹3500 किया गया
राजकीय स्कूलों के 10वीं और 12वीं के तथा उच्च शिक्षा की छात्राओं को तीन लाख टेबलेट वितरित किए जाने पर सहमति
उच्च न्यायालय के आदेश पर न्यायालय में कुछ पदों के सृजन करने की बात पर लगी मुहर
खरीफ सत्र 2021-22 के लिए समर्थन मूल्य पर मंत्रिमंडल की सहमति
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भाड़े का पैसा भी दिया जाएगा
सोमेश्वर अस्पताल के उच्च करण पर सहमति 30 बेड से बढ़ाकर 100 बेड किया गया
न्यायिक अधिकारी तथा सहायक अधिकारी के बढ़ाए गए वेतन
चमोली के जोशीमठ में सुनील तोक की जमीन का म्यूटेशन आइटीबीपी को होगा
उद्योग विभाग एक डिस्ट्रिक्ट व 2 प्रोडक्ट योजना स्वीकृत
खनन विभाग के ढांचे में बदलाव आईएएस अधिकारी होंगे महानिदेशक जबकि निदेशक का पद विभागीय अधिकारी के लिए अन्य पदों पर भी होगा बदलाव