आज नामांकन का अंतिम दिन..
हरीश रावत लालकुंआ में दाखिल करेंगे पर्चा..
उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सीट लालकुंआ और किशोर उपाध्याय भी आज टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार को नामांकन का अंतिम रहेगा। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार नामांकन जमा करेंगे। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी सीट लालकुंआ से नामाकंन दाखिल करेंगे।
वहीं गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी आज टिहरी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे। कैबिनेट मंत्री व विधायक श्रीनगर धन सिंह रावत आज पौड़ी में नामांकन कराएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी आज पौड़ी में श्रीनगर सीट के लिए नामांकन कराएंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी क्षेत्र से नामांकन पत्र जमा किया। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को 60 प्लस सीटें दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य के विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि मसूरी सीट से वह हैट्रिक बनाने के लिए तैयार हैं।
देहरादून में 55 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन..
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए गुरुवार को 55 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। चकाराता सीट पर कांग्रेस के प्रीतम सिंह, आप के दर्शन डोभाल, निर्दलीय दौलत कुंवर, कुलदीप सिंह चौहान व राजेंद्र दत्त ने नामांकन दर्ज किए।
विधानसभा विकासनगर से कांग्रेस के नवप्रभात, भाजपा से मुन्ना सिंह चौहान, बसपा से देशराज सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत बंसल, गुरमेल सिंह, सहसपुर से कांग्रेस के आर्येंद्र शर्मा, भाजपा के सहदेव पुंडीर, सैनिक समाज पार्टी से ले. कर्नल (रि) गिरिश चन्द्र, आम आदमी पार्टी से भरत सिंह व करेसनी दीवान, समाजवादी पार्टी से अमित यादव, निर्दलीय प्रत्याशी मौ अनीष व देवेश्वर के भट्ट मौजूद रहे।
विधानसभा धर्मपुर से कांग्रेस के दिनेश अग्रवाल, भाजपा के विनोद चमोली, प्रत्याशी हरकिशन बाबा, रक्षा मोर्चा से सुंदरलाल थपलियाल, निर्दलीय बीर सिंह पंवार, बसपा से मौ नासिर व ललित थापा, यूकेडी से किरन कश्यप, आम आदमी पार्टी से योगेन्द्र चौहान व सीमा रावत, राष्ट्रीय लोकदल से सरदार खान पप्पू विधानसभा रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट, राईट टू रिकॉल पार्टी से राकेश बड़थ्वाल, न्याय धर्मसभा पार्टी से प्रीती डिमरी, बहुजन समाज पार्टी से समिष्टा प्रालियान, निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, यूकेडी से अनिल डोभाल, आम आदमी पार्टी से नवीन चन्द्र व जितेन्द्र पंत, पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डी) से रामपाल सिंह, विधानसभा राजपुर से भाजपा प्रत्याशी खजानदास व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार, कैंट से यूकेडी प्रत्याशी अनिरूद्ध काला, समाजवादी पार्टी से डॉ. आरके पाठक, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश रावत व सचिन क्षेत्री, विधानसभा मसूरी से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम किशन व पीटर प्रसाद, डोईवाला से यूकेडी प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय प्रत्याशी आनन्द सिंह व राहुल पंवार व विधानसभा ऋषिकेश से उततराखण्ड जन एकता पाटी से कनक धनाई, न्याय धर्म सभा पार्टी से श्रीवास्तव, शिरोमणी अकाली दल से जगजी सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत, आम अदामी पाटी से राजे सिंह नेगी ने अपने नामांकन दाखिल किए।