नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप में हिमाचल के खिलाड़ियों का रहा जलवा..
उत्तराखंड: टिहरी झील किनारे कोटी कॉलोनी में आयोजित चार दिवसीय नेशनल पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी चैंपियनशिप 2024 के फाइनल में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा। सुशांत ठाकुर पहले स्थान पर रहे। हिमाचल के अक्षय कुमार द्वितीय, हिमाचल के नरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम विजेता को एक लाख का चेक दिया गया। द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 75000 हजार और तृतीय विजेता को 50000 हजार के चेक के साथ प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एडीएम केके मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अन्य खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।