स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देती : यह दौड
सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनेस क्लब द्वारा दिनांक 02 जनवरी, 2022 को सचिवालय देहरादून से त्रिवेणी घाट ऋषिकेश तक निर्मल गंगा अखण्ड रिले मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्वच्छ गंगा एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण को बढ़ावा देना है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में नमामि गंगे परियोजना का विशेष सहयोग है। इस अभियान में क्लब के 40 धावक प्रतिभाग करेंगे तथा रिले दौड से ऋषिकेश पहुंचकर सभी धावक मिलकर गंगा सफाई करेंगे।
सचिवालय एथलेटिक्स एण्ड फिटनेस क्लब द्वारा पूर्व में भी दिनांक 01 फरवरी 2020 को सचिवालय देहरादून से हर की पैड़ी हरिद्वार तक अखण्ड रिले मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया तथा हर की पैड़ी में सफाई अभियान चलाकर निर्मल गंगा एवं प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण का संदेश दिया गया।
इस प्रकार के आयोजन जहां स्वस्थ शरीर निरोगी काया को बढ़ावा देते हैं वहीं दूसरी ओर मां गंगा को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश देते हैं।
यह भी पढे़-धामी मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में क्या रहा खास,पढिए पूरी खबर