बीजेपी सांसद ओम बिरला चुने गए लोकसभा के स्पीकर..
देश-विदेश: बीजेपी सांसद ओम बिरला को लोकसभा का नया स्पीकर चुन लिया गया है। ओम बिरला को ध्वनितम से स्पीकर चुना गया है। पीएम मोदी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला को परंपरा के अनुसार, आसन तक लेकर गए। बता दें कि लगातार दूसरी बार ओम बिरला लोकसभा स्पीकर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। लोकसभा स्पीकर का चुनाव होते ही प्रोटेम स्पीकर भृतहरि महताब को प्रोटें स्पीकर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है।
ओम बिरला के राजनीतिक करियर की बात करें तो 2003 से लेकर अब तक लगातार वो हर चुनाव जीतते आए हैं। साल 2003 में उन्होनें कोटा से पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते। इसके बाद 2008 में उन्होनें कोटा दक्षिण सीट से कांग्रेस के शांति धारीवाल को हराकर विधानसभा चुनाव जीता। तीसरा विधानसभा चुनाव भी उन्होनें कोटा दक्षिण से 2013 में जीता था। वहीं साल 2014 में कोटा सीट से लोकसभा चुनाव जीतकर ओम बिरला ने विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। उन्होनें लोकसभा को जिस ढंग से चलाया उसकी सभी ने तारीफ की है। एक बार फिर अब साल 2024 में लोकसभा चुनान जीतने के बाद ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष के दावेदार बन चुके हैं।