16 दिसंबर को राहुल गांधी की भी परेड़ ग्राउंड में होगी चुनावी हुंकार..
उत्तराखंड: कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब परेड मैदान से ही देगी। 16 दिसंबर को दून में होने वाली जनसभा के लिए कांग्रेस ने भी परेड मैदान को ही चुना है। चार दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी परेड़ मैदान में रैली कर चुके है। कांग्रेस पर राहुल की सभा में भीड़ के मामले में भाजपा को टक्कर देने की चुनौती भी होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना हैं कि परेड मैदान के लिए प्रशासन से आवेदन कर दिया गया है।
साथ ही जनसभा की तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। आपको बता दे कि कांग्रेस वर्ष 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में भारत की जीत की याद में इंदिरा प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान समारोह आयोजित कर रही है।16 दिसंबर का कार्यक्रम इस श्रृंखला की अंतिम कड़ी है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने रैली की तैयारियों को लेकर गोदियाल और पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ चर्चा की।
यादव का कहना हैं कि जनसभा की तैयारी के लिए आठ दिसंबर को बैठक की जा रही है। इसमें जनसभा का खाका तय कर दिया जाएगा। राहुल की जनसभा का कार्यक्रम तय हो चुका है। निसंदेह यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। पीएम की रैली सत्ता की रैली थी और कांग्रेस की जनसभा जनता की सभा है।