भारत को Paris Olympics 2024 में मिला पहला मेडल..
शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली महिला शूटर बनी मनु भाकर..
देश-विदेश: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने पहला मेडल जीत लिया है। भारत की शूटर मनु भाकर ने ओलंपिक में मेडल जीत अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। बता दें कि महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बता दें कि पेरिस ओलंपिक मनु के करियर का दूसरा ओलंपिक है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की मनु पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं जिसने ओलंपिक में पदक जीता हो। इसी मेडल के साथ शूटिंग में मनु ने 12 साल का भारत का ओलंपिक में सूखा खत्म किया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टार शूटर मनु भाकर ने में 221.7 स्कोर हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। बता दें कि फाइनल में आठ निशानेबाजों में से मनु ने 221.7 पवाइंट के साथ तीसरा सथान हासिल किया। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया की येजी ने 241.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता। बता दें कि भारत के लिए निशानेबाजी में ये लंदन ओलंपिक 2012 के बाद पहला मेडल है। 22 साल की मनु भाकर की बात करें तो निसानेबाज ने क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरे स्थान पर रही थी। उन्होंने 580 पवांइट के साथज फाइनल की रेस में बनी रही।बता दे कि 2004 के बाद पहली बार कोई महिला शूटर शूटिंग के किसी भी इवेंट में फाइनल में जगह बना पाई है।