उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर बड़ी खबर..
UKPSC ने की अग्रिम आदेशों तक स्थगित..
उत्तराखंड: प्रदेश में पीसीएस मुख्य परीक्षा को लेकर बीते कई दिनों से हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस की मुख्य परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा को लोक सेवा आयोग ने अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। गुरूवार शाम को आयोग द्वारा इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 16 से 19 नवंबर के बीच होनी थी। इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित हुई परीक्षा..
बता दें कि लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा को हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्थगित किया है। बता दें कि हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी सिलेबस के बदलाव मामले को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे थे। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि अभ्यर्थियों को 15 दिन का समय दिया जाना चाहिए। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना हैं कि 16 से 19 नवंबर के बीच हरिद्वार व हल्द्वानी के विभिन्न केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। दोनों केंद्रों पर परीक्षा की नई तिथि की जानकारी जल्द ही वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जारी कर दी जाएगी।