हर राज्य से निकला कोरोना लहर का पीक..
तीन वैक्सीन को मिलाकर देश में पहली बार होगा अध्ययन..
देश – विदेश : एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने अपने आवेदन में 800 से भी अधिक लोगों पर परीक्षण करने की जानकारी साझा की है। तीन अलग अलग समूह में होने वाला यह अध्ययन देश के नौ अस्पतालों में किया जा सकता है।
हर राज्य से निकला कोरोना लहर का पीक, सभी जगह सक्रिय रोगी हुए कम..
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा, देश के हर राज्य से कोरोना की तीसरी लहर का पीक निकल गया है। केरल समेत हर राज्य में सक्रिय मरीजों में लगातार कमी आ रही है। एक महीने तक रोजाना एक-एक लाख से अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद अब इनकी संख्या में गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में एक लाख से कम नए मामले मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में 83,876 लोग कोरोना संक्रमित हुए। इस दौरान 1,99,054 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। वहीं 895 मरीजों की मौत हुई। पिछले एक दिन में 11.56 लाख सैंपल की जांच में 7.25 फीसदी संक्रमित मिले। इनके अलावा कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 9.18 फीसदी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने सात जनवरी को तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में एक लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद हर दिन यह संख्या बढ़ती चली गई। 20 जनवरी को एक दिन में सर्वाधिक 3.86 लाख लोग संक्रमित मिले लेकिन इसके बाद दैनिक मामलों में गिरावट आना शुरू हुई।
रिकवरी दर बढ़कर हुई 96.16 फीसदी..
मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 96.19 फीसदी तक पहुंच गई है। जबकि सक्रिय मरीजों की दर में गिरावट आने के बाद यह 2.62 फीसदी है। देश में अभी भी कोरोना के 11,08,938 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। अब तक देश में 4.06 करोड़ मरीज ठीक हुए हैं।
टीकाकरण 169.63 करोड़ पार..
देश में कोरोना टीकाकरण भी 169.63 करोड़ पार हो गया। पिछले एक दिन में ही 14.70 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई है। इसी तरह देश में कोरोना जांच की कुल संख्या भी 74.15 करोड़ पार हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्यों के पास अभी भी 12.07 करोड़ टीके की खुराक का भंडारण उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल कोरोना टीकाकरण में किया जाना है।
तीन वैक्सीन को मिलाकर पहली बार चिकित्सीय अध्ययन शुरू हो सकता है..
देश में जल्द ही तीन वैक्सीन को मिलाकर पहली बार चिकित्सीय अध्ययन शुरू हो सकता है। हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी की ओर से अध्ययन शुरू करने के लिए अनुमति भी मांगी है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने कोवाक्सिन, कोविशील्ड और नाक से दी जाने वाली नैसल वैक्सीन का एक साथ परीक्षण करने की योजना बनाई है।
तीन अलग अलग समूह पर होने वाले इस अध्ययन में एक ही व्यक्ति को पहले कोवाक्सिन और बाद में कोविशील्ड की एक-एक खुराक दी जाएगी। कोवाक्सिन को नैसल तकनीक के जरिए दिया जाएगा जिसमें सुई लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हाल ही में आईसीएमआर के साथ मिलकर भारत बायोटेक कंपनी ने नैसल वैक्सीन को तैयार किया है। यह भी जानकारी मिली है कि डीसीजीआई की विशेषज्ञ कार्य समिति (एसईसी) की ओर से इस अध्ययन को आगामी दिनों में अनुमति प्रदान की जाएगी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंपनी ने अपने आवेदन में 800 से भी अधिक लोगों पर परीक्षण करने की जानकारी साझा की है। तीन अलग अलग समूह में होने वाला यह अध्ययन देश के नौ अस्पतालों में किया जा सकता है जिसमें दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भी शामिल है। तीन में से एक समूह को नैसल वैक्सीन दी जाएगी।
दूसरे समूह में जिन लोगों ने कोवाक्सिन की दोनों खुराक पूर्व में ली हैं उन्हें अतिरिक्त यानी बूस्टर खुराक मिलेगी और तीसरे समूह में कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके लोगों को कोवाक्सिन दी जाएगी। इन तीनों समूह के परिणामों का अध्ययन करने के बाद अंतिम परीक्षण दो अन्य समूह पर होगा जिसके बाद मिश्रित खुराक के असर के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
दरअसल कोरोना वैक्सीन की मिश्रित खुराक को लेकर वैश्विक स्तर पर लंबे समय से बहस चली आ रही है। पिछले वर्ष सीएमसी वैल्लोर के डॉक्टरों ने यह अध्ययन शुरू करने के लिए सरकार से अनुमति मांगी थी जिसके बाद वहां पंजीयन इत्यादि भी शुरू हुआ। हालांकि अभी तक इस अध्ययन का निष्कर्ष सामने नहीं आया है। इसमें कोविशील्ड और कोवाक्सिन को लेकर ही काम किया जा रहा है लेकिन तीन वैक्सीन को लेकर अध्ययन पहली बार शुरू होगा।