महंगाई: उत्तराखंड में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गए। हरिद्वार जिले में पेट्रोल के दाम सौ रुपये प्रति लीटर से कम हैं। डीजल के दाम भी ज्यादातर जिलों में 95 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं। गढ़वाल मंडल में पेट्रोल के दाम सबसे ज्यादा बदरीनाथ में हैं। यहां 105 रुपये लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है। गढ़वाल के सभी पहाड़ी जिलों में भी पेट्रोल सौ के पार हो गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा युवा कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।