देहरादून में करोड़ों की ठगी करने वाला बिल्ड़र गिरफ्तार
फ्लैट दिलाने के नाम पर निवेशकों को करोड़ों की चपत लगाने वाले बिल्डर प्रेमदत्त शर्मा को उसकी पत्नी बेटी दामाद सहित पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने देहरादून में एसबीआई व आईसीआईसीआई बैंक की शाखाओं से निवेशकों के नाम पर लोन पास करवाया और रकम अपने खातों में डलवाकर फरार हो गये। चारों आरोपियों के विरूद्व राजपुर थाना एवं शहर कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं।
गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहे थे ठिकाने
एसएसपी ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस लगातार दबिश कर रही थी, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदल रहे थे। इसी बीच सूचना मिली कि प्रेमदत्त अपनी पत्नी, बेटी व दामाद के साथ पंजाब के रूपनगर में है। इस पर थानाध्यक्ष राजपुर जितेन्द्र चौहान के नेतृत्व में एक टीम पंजाब गयी और चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह है मामला
भारतीय स्टेट बैंक की न्यू कैंट रोड़ शाखा के अधिकृत अधिवक्ता ने शहर कोतवाली में तहरीर दी थी कि एसए बिल्डटेक के संस्थापक प्रेमदत्त शर्मा, उसकी पत्नी, बेटी, दामाद सहित अन्य ने वर्ष 2013 में रायपु में लवाई अपार्टमेंट नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया था। आरोपियों ने फ्लैट खरीदने वाले चार निवेशकों के नाम पर एसबीआई की न्यू कैंट रोड शाखा से सवा करोड़ रूपये का ऋण पास करवाया और धनराशि अपने खातों में डलवा ली। इसके बाद फ्लैट के विक्रय पत्र किसी और के नाम कर दिये। इस प्रकरण में चार मुकदमें दर्ज किये गये थे।
इसके बाद आरोपियों ने राजपुर में वर्ष 2014 में आर्टिगो रेजीडेंसी नाम से प्रोजेक्ट शुरू किया। वहां भी इन्होंने फ्लैट का झांसा देकर निवेशकों के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक से ऋण लिया और निवेशकों को फ्लैट भी नही दिये। आर्टिगो रेजीडेंसी की जमीन के स्वामी ने भी बिल्डर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा मामले में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी होने पर भी बिल्डर ने सभी फ्लैट खुद बेचे और उन्हें रूपये नहीं दिये।