उत्तराखंड में आज फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में येलो अलर्ट..
उत्तराखंड: प्रदेश में बीते कुछ दिनों से चटख धूप खिल रही है। लेकिन आज प्रदेश में मौसम फिर से करवट ले सकता है। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के पांच जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में मानसूनी बारिश का सिलसिला थम गया है। बीते एक हफ्ते से पहाड़ों से लेकर मैदानों तक चटख धूप खिल रही है जिस कारण पारा लगातार चढ़ रहा है। मैदानी इलाकों में पारा चढ़ने से गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। लेकिन आज प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है।
प्रदेश में एक हफ्ते चटख धूप के बाद फिर से बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, और चंपावत में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है। जहां एक ओर मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई है तो वहीं मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मैदानी इलाकों में बारिश ना होने के कारण पारा चढ़ेगा जिस से लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है।