तीर्थयात्री की तबियत बिगड़ने पर हेली से किया रेफर.
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में पल-पल में मौसम बदल रहा है, जिस कारण केदारनाथ धाम पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की तबियत खराब हो रही है। तीर्थयात्री पूरी सुरक्षा के साथ धाम नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। ऐसे में केदारनाथ धाम में तैनात आपदा प्रबंधन विभाग की टीम उनकी हर संभव मदद कर रही है।
बुधवार को केदारनाथ धाम में तैनात आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार को सूचना मिली कि बेस कैंप में तीर्थयात्री रविन्द्र राणा पुत्र उदय सिंह ग्राम पेलिंग की खराब हो गई है, जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तीर्थयात्री को स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। भर्ती किये मरीज की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी। इसके बाद टीम की ओर से तीर्थयात्री को हॉस्पिटल से हेलीपैड तक पहुंचाकर हेली के माध्यम से रेफर सेंटर भिजवाया गया।