कर्णप्रयाग के पास चट्टान दरकने से दबा बाइक सवार, वाहनों की आवजाही रोकी..
उत्तराखंड: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई, जिसके नीचे एक बाइक सवार के दबने की सूचना है। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई है। बुधवार को ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बद्रीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।