पेड़ से टकराई स्कूल बस, दो बच्चों की मौत, पांच घायल..
उत्तराखंड: देहरादून जिले के विकासनगर में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल बस के पेड़ से टकराने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं। कि विकासनगर के बाडवाला में सुबह लक्ष्य पब्लिक स्कूल की बस पेड़ से टकरा गई। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गयी हैं जबकि कई बच्चों के घायल होने की सूचना है।
कुल कितने बच्चे घायल हुए हैं, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले में जांच की जा रही है। वहीं कई बच्चे घायल। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।