इन भर्ती परीक्षाओं को लेकर आया ये बड़ा अपडेट..
उत्तराखंड: युवाओं के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) भर्तियों से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है। बताया जा रहा है कि आयोग द्वारा जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया जाएगा। इसी कैलेंडर के हिसाब से परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर उनका आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रैंकर्स भर्ती परीक्षा रिजल्ट को लेकर भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में रिजल्ट आउट हो जाएगा।
आपको बता दे कि रैंकर्स भर्ती परीक्षा में करीब 10,500 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया था। इस भर्ती परीक्षा परिणाम का युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे है।
अब तमाम विवादों के बाद रैंकर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है। परिणाम एक-दो दिन में पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाएगा। आयोग ने पहले परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था, लेकिन पांच उम्मीदवारों ने चार सवालों के सही जवाब लिखने के बावजूद आयोग की ओर से गलत ठहराने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी थी। जिससे मामला लटक गया था
वहीं बताया जा रहा है कि योग ने आठ परीक्षाओं का दोबारा परीक्षण कराया था, जिसमें से स्नातक स्तरीय, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक परीक्षा रद्द कर दी थी। बाकी परीक्षाओं के लिए पूर्व में आयोग ने जो घोषणा की थी, उसी हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। आयोग द्वारा मार्च से रद्द हुई भर्ती परीक्षाओं के दोबारा आयोजन की तैयारी की जा रही है। इसके लिए इसी सप्ताह आयोग एक कैलेंडर जारी करेगा।