कोलकाता के पांच पर्यटकों की बागेश्वर में दर्दनाक मौत-सात घायल, गहरी खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर
बागेश्वर: बागेश्वर में कपकोट से मुनस्यारी जा रही पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में पांच लोगों की मरने की संभावना जताई जा रही है, जबकि सात पर्यटकों के घायल होने की सूना है। घटना के बाद पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बुधवार को दोपहर बाद पर्यटकों का वाहन मुनस्यारी जा रहा था। कपकोट से कुछ दूरी पर बेरीनाग मार्ग पर फरसाली से समीप अचानक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया।
गाड़ी में 12 लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात पर्यटक घायल हैं। गया। गाड़ी में सवार घायलो को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्प्ताल भेजा गया। मरने वाले पर्यटकों में दो पुरुष व तीन महिलाएं हैं। बताया जा रहा है सभी पर्यटक कोलकाता के हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। सभी पर्यटक बागेश्वर घूमने के बाद मुनस्यारी जा रहे थे।