बिजली के बिल में करोड़ो की छूट, UPCL के उपभोक्ताओं को हुआ फायदा..
उत्तराखंड: पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने पिछले तीन सालों में अपनी वित्तीय स्थिति और उपभोक्ताओं को दी गई राहत के बारे में आज प्रेसवार्ता कर जानकारी साझा की हैं। यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव ने प्रेसवार्ता का कहना हैं कि कंपनी ने हाल ही में उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में कुल 324 करोड़ रुपए की छूट दी है। इसके साथ ही इस महीने सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल में 88 पैसे प्रति यूनिट की कमी आएगी, जो कि उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है।
एमडी अनिल यादव ने कहा कि पिछले तीन सालों में यूपीसीएल ने लगातार रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त किया है। प्रति वर्ष औसतन 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2024 में यूपीसीएल ने कुल नौ हजार 905 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है, जो प्रदेश में विद्युत क्षेत्र में लगातार हो रहे सुधार और बढ़ती मांग का संकेत है। एमडी अनिल यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि यूपीसीएल की योजनाओं के तहत अब केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए दोनों स्थानों पर सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। केदारनाथ और बद्रीनाथ में अब करीब 23 घंटे निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।