उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे 40 लोगों को बाहर निकालने में लगेगा समय
यमुनोत्री हाइवे पर धरासू-बडकोट के बीच चारधाम आलवेदर रोड परियोजना के तहत निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा टूट जाने के कारण टनल में करीब 40 लोग फंस गये हैं। रविवार सुबह से ही रेस्कयू कार्यक्रम जारी है। फंसे हुये श्रमिकों ने पाइप के जरिये हुयी बातचीत में सकुशल होने की बात कही है।
बताते चलें कि टनल में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभी 20 से 30 घंटे इंतजार करना पड़ सकता है। ब्लाक टनल से मलबा निकालने का काम मशीनरी द्वारा शुरू कर दिया गया है। फंसे श्रमिकों के लिए खाना और ऑक्सीजन लगातार पंहुचाई जा रही है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार टनल में 20 मीटर करीब हिस्से का मलबा साफ किया जा चुका है। मलबा निकालने के लिए देहरादून से ओगर मशीन तथा पाइप मंगाये गये हैं।
एनएचआईडीसीएल और आरबीएनएल द्वारा बताया गया कि सुरंग के भीतर आक्सीजन का स्तर बेहतर स्थिति में है। टनल में पाइप के जरिये भी आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है।
घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होने घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया है। बचाव कार्यों पर वे लगातार नजर बनाये हुय हैं। सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश लगातार जारी है। घटना के बारे में प्रधानमंत्री के साथ केन्द्रिय गृहमंत्री और रेलमंत्री भी जानकारी ले चुके हैं। केन्द्रिय ऐजेंसिंया और एक्सपर्ट मौके पर मौजूद हैं।