उत्तराखंड : उत्तराखंड में 14 फ़रवरी को होने वाले चुनाव के लिए 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के बीच अब प्रचार की भीषण जंग शुरू हो गई है। सत्ता में कौन सी सरकार आएगी ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। जानिए जिन सीटों पर कांटे की टक्कर हो सकती है।
खटीमा : हर किसी की जुबान पर सवाल है कि क्या खटीमा के समर में सीएम पुष्कर सिंह धामी मिथक तोड़ेंगे, राज्य गठन के बाद हुए चार विधानसभा चुनाव में यह मिथक रहा है कि मुख्यमंत्री चुनाव नहीं जीते। खटीमा में यह मिथक टूटेगा या बरकरार रहेगा, इस पर सबकी निगाहें रहेंगी। खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर चुनाव में तीसरा कोण बना रहे हैं।
कोटद्वार: कोटद्वार विस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी उम्मीदवार हैं। वह यमकेश्वर सीट से विधायक थीं, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट कर उन्हें कोटद्वार में उतार दिया। इस सीट पर जनरल खंडूड़ी 2012 में चुनाव हार गए थे। ऋतु का मुकाबला उनके पिता को हरा चुके कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी से है।
हरिद्वार ग्रामीण: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत को उतारा है। इस सीट पर 2017 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत चुनाव हार गए थे। अब बेटी का मुकाबला हरीश को हराने वाले स्वामी यतीश्वरानंद से है।