स्वर्गीय श्री संदीप मोहन चमोला स्मृति टी- 20 प्रतियोगिता फाइनल
देहरादून: महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे आज फाइनल मुकाबला खेला गया. क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल जोशी जी द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गयी. आज के मुकाबले मे विशिष्ट अतिथि मशहूर आर.जे. ”काव्या” रहे. साथ ही श्री जीतमणि पैन्यूली भी उपस्थित रहे. साथ ही क्लब के उपाध्यक्ष श्री राकेश महर, सचिव श्री हरीश सैनी, कोसाध्यक्ष् श्री चंदन बिष्ट, संयुक्त सचिव श्री अमित तोमर आदि मौजूद रहे. राकेश महर, राजेंद्र रतूड़ी एवं अनुज चमोली द्वारा कंमेंटरी की गयी. क्लब द्वारा कोविड काल मे दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी.
फाइनल सचिवालय विंग्स एवं सचिवालय डेंजर के बीच खेला गया। सचिवालय डेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 04 विकेट 203 पर रन बनाये। टी. एच खान ने शानदार 100 रन बनाये, अरविंद राणा ने 39 हरीश सैनी ने 32 रन बनाये। गेंदबाजी मे आशिफ अली ने 02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंग्स की टीम 10.4 ओवरों में 58 रनों पर सिमट गयी। आसिफ अली ने 17, अजीत जड़धारी ने 07 रन बनाये। राकेश जोशी ने 04 उमराव गुसाईं ने 03 विकेट लिए. इस प्रकार यह फाइनल सचिवालय डेंजर ने मैच 145 रनों से जीता.
मैन ऑफ दी मैच- टी. एच. खान, 100 रन
बेस्ट बैट्समैन- टी. एच. खान, 181 रन
बेस्ट बॉलर- राकेश जोशी, 13 विकेट
बेस्ट फील्डर- टिकराज
बेस्ट कीपर- वीरेंद्र सिंह रावत
फेयर प्ले अवार्ड- सचिवालय लायन्स
मैन ऑफ दि सीरीज- संजय जोशी