देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 2338 केस, 19 की मौत..
देश-विदेश: देश में कोरोना महामारी से नए संक्रमितों की संख्या में घट-बढ़ जारी है। बीते 24 घंटे में 2338 नए मामले मिले हैं। इस दौरान 19 लोगों की महामारी से मौत हो गई। सोमवार को कोरोना के 2706 नए केस मिले थे, जबकि रविवार को 2828 केस मिले थे। कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,31,58,087 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5,24,630 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 4,26,15,574 मरीज ठीक हुए हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय केस 185 बढ़कर 17,883 हो गए हैं।
कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी है और टीकाकरण लगातार जारी है। 19 दिसंबर 2020 को देश में कोरोना के मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। लेकिन, इसके बाद से शुक्र है कि टीकाकरण व अन्य ऐहतियाती उपायों तथा नया घातक वैरिएंट नहीं आने से देश के लोगों को राहत है।