बेमेतरा की बारूद फैक्ट्री में धमाका, 1 की मौत, कई घायल..
उत्तराखंड: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रदेश की बड़ी बारूद फैक्ट्री में धमाका हुआ है जिससे आग लग गई। आग लगने की घटना बेमेतरा जिले से 70 किलोमीटर दूर बोरसी नाम के गांव में हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक की मौत हुई, कई लोग घायल हुए हैं। विस्फोट में अब तक 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी मिल रही है कि घटना में कई लोगों की मौत भी हो सकती है, क्योंकि घटना के समय कर्मचारी फैक्ट्री में ही मौजूद थे। वहीं आग की चिंगारियों से आसपास के रिहायशी इलाके को भी नुकसान पहुंचा है। धमाकों के बाद फैक्ट्री का मलबा दूर तक जाकर गिरा। इससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए।