चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की तैयारियों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा यहीं से शुरू होती है। मैंने इस स्थान पर सभी तैयारियों और सुविधाओं की जांच की। सभी की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। सोमवार को चारधाम यात्रा तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप पहुंचे। उन्होंने कहा कि यात्रा’ सुविधाजनक ढंग से संचालित की जा रही है। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए यहां आया हूं कि ‘यात्रा’ आरामदायक और सुविधाजनक ढंग से संचालित होती रहे।
सीएम धामी ने तमाम तीर्थ यात्रियों से अपील भी की है की भीड़ को देखते हुए अपनी यात्रा का कार्यक्रम थोड़ा आगे कर लें। ताकि आपको भीड़ का सामना न करना पड़े और कई परेशानियों से खुद को दूर रखें। इसके साथ ही सीएम धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि किसी बिहार में किसी भी तीर्थ यात्री को कोई परेशानी ना आए तीर्थ यात्रा हमारे लिए एक उत्सव जैसी है और उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा करना हमारा सौभाग्य है इसलिए तीर्थ यात्री यह हमारे लिए देवतुल्य हैं।