उमड़ रही भीड़ के चलते केदारनाथ यात्रा के लिए लाइन व्यवस्था हुई लागू..
उत्तराखंड: केदारनाथ धाम की यात्रा को सुव्यवस्थित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सोनप्रयाग से लाइन व्यवस्था को लागू किया है। बता दें कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोनप्रयाग से लाइन व्यवस्था को लागू किया गया है। जिसमें श्रद्धालु गौरीकुंड से शटल पार्किंग का उपयोग कर सकें। यात्रा को व्यवस्थित करने के लिए ये फैसला लिया गया है। सोनप्रयाग शटल पार्किंग जाने के लिए पुलिस यात्रियों को अपनी लाइन में लगने के लिए अनाउंसमेंट करने के साथ ही लाइन लगवा रही थी। इस बीच कुछ यात्री लाइन में न लगते हुए सीधे आगे बढ़ने लगे। तभी ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मी ने यात्रियों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान श्रद्धालु पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो गए। किसी तरह श्रद्धालुओं को वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने शांत करवाया।