ऋषिकेश में गंगा के तेज बहाव में नहाते समय बहा विदेशी पर्यटक..
उत्तराखंड: ऋषिकेश के मुनि की रेती क्षेत्र में एक विदेशी पर्यटक गंगा नदी में नहाते समय अचानक तेज बहाव में फंस गया और बह गया। इस घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम तुरंत उसकी तलाश में जुट गई है। हालांकि, कई घंटों की कड़ी मेहनत और प्रयास के बावजूद अभी तक पर्यटक का कोई पता नहीं चल सका है। टीम द्वारा तलाशी अभियान जारी है, लेकिन अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार घटना सुबह 7:45 बजे की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह का कहना हैं कि प्रग्नेश औंधिया (59) पुत्र नटवरलाल निवासी 38 एलिमेंट, लंदन यूके अपनी पत्नी पिंकी व पुत्र आनंद के साथ स्वामी नारायण आश्रम घाट पर नहा रहे थे।