चार धाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब..
बदरीनाथ में दर्शन को श्रद्धालुओं की ढाई किमी लंबी लाइन..
उत्तराखंड : पिछले 5-6 दिनों में जहां बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या कम देखी गयी थी। मंगलवार को फिर से बदरीनाथ में यात्रियों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि देखने को मिली। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शन पथ पर भगवान के दर्शन के लिए ढाई किमी लंबी लाइन देखी गई।
श्रद्धालुओं ने शांति और श्रद्धा पूर्वक भगवान के दर्शन किये। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कपाट खुलने से लेकर मंगलवार तक बदरीनाथ एवं केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या 11.50 लाख पहुंच गई हैं। डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 7 जून शाम तक 585731 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके थे। जबकि कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 7 जून तक 47234 से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ के दर्शन किये।