भारत से हरित ऊर्जा पर जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान समझौता करेगा जर्मनी..
देश-विदेश: जर्मनी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के साथ हरित ऊर्जा पर समझौता करने की तैयारी की है। इसकी जानकारी भारत में जर्मनी के उप-राजदूत स्टीफन ग्रैबर ने दी हैं। ग्रैबर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। भारत जी-7 का सदस्य नहीं है, लेकिन अक्सर शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाले देश भारत को विशेष अतिथि के तौर पर इसमें शामिल करते रहे हैं। इस वर्ष जर्मनी 26 से 28 जून के दौरान बवेरियन आल्प्स के श्लॉस एल्मौ में इसकी मेजबानी करने जा रहा है। ग्रैबर ने कहा कि जर्मनी भारत के साथ हरित ऊर्जा और ऊर्जा परिवर्तन पर मजबूत साझेदारी की तलाश में है।