पवित्र गुफा के पास भारी बारिश..
चार हजार यात्रियों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाया..
देश-दुनियामौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार प्रदेश 28 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले सोमवार को भारी बारिश से अमरनाथ गुफा के बालटाल रूट पर बरारीमर्ग से रेलपथरी तक कई जगह भूस्खलन हुआ था।
अमरनाथ गुफा के आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी है। पंचतरणी से आईटीबीपी ने चार हजार यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अधिकारियों के मुताबिक अभी इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है। प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार प्रदेश 28 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले सोमवार को भारी बारिश से अमरनाथ पवित्र गुफा के बालटाल रूट पर बरारीमर्ग से रेलपथरी तक कई जगह भूस्खलन हुआ।
सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर के अनुसार भूस्खलन से प्रभावित मार्ग पर फंसे अमरनाथ यात्रियों को माउंटेन रेस्क्यू टीमों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। कठुआ जिले के उज्ज दरिया में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से 11 लोग फंस गए थे।
उन्हें पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाला। मुगल रोड पर मलबे की चपेट में आने से तीन ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। पुंछ के मंडी में बारिश से दो मकान ढह गए थे।