वनडे रैंकिंग में झूलन गोस्वामी को हुआ नुकसान..
टॉप-5 से हुईं बाहर..
देश – दुनिया : भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को लेटेस्ट आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में नुकसान उठाना पड़ा है। झूलन को लेटेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है अब पांचवें से छठे नंबर पर खिसक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका ने उनकी जगह ले ली है। एक अन्य दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने भी आयरलैंड पर अपनी हालिया वनडे सीरीज क्लीन स्वीप के दौरान प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं।
वोल्वार्ड्ट ने डबलिन में तीसरे और अंतिम मैच में 89 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। बैटिंग लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 785 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। स्मृति मंधाना 669 अंकों के साथ आठवें नंबर पर बनी हुई हैं। वह इस लिस्ट में टॉप-10 में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की नटाली शिवर दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी तीसरे स्थान पर कायम हैं।
बॉलिंग लिस्ट झूलन एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जो 663 अंकों के साथ टॉप-10 में बनी हुई है। ऑलराउंडरों की लिस्ट में दीप्ति शर्मा भी 249 अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद हैं। नटाली शिवर भी लिस्ट में टॉप पर बनी हुई हैं।