मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शानदार शतक..
बंगाल का खेल मंत्री बनने के बाद लगाई पहली सेंचुरी..
देश-दुनिया : पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पहली पारी में 73 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में वह 136 रन बनाकर रन आउट हो गए। तिवारी का ये 28वां प्रथम श्रेणी शतक था। उन्होंने ये उपलब्धि हासिल करने के बाद शिखर धवन की तरह कबड्डी स्टाइल में जश्न भी मनाया।
झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के चौथे क्वार्टर फाइनल के अंतिम दिन बंगाल ने 793 रन से अधिक की बढ़त बनाई थी। बंगाल के मंत्री ने 185 गेंदों में 136 रन की शानदार पारी खेलकर वापसी की। बंगाल का खेल मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला प्रथम श्रेणी शतक है।
उन्होंने पिछली बार 2019-20 सीजन में हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। बंगाल के 36 वर्षीय पूर्व कप्तान विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी में शामिल हो गए और उन्होंने 2021 में भाजपा के रथिन चक्रवर्ती को हराकर शिबपुर निर्वाचन क्षेत्र जीता। वह वर्तमान में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले पश्चिम बंगाल सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री के रूप में कार्यरत हैं।
इससे पहले झारखंड के विराट सिंह ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया। बंगाल ने इसके बाद झारखंड को फॉलोआन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झारखंड के खिलाफ मैच ड्रॉ रहने के बावजूद बंगाल ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना मध्यप्रदेश से होगा।