हल्द्वानी में 24 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम स्थल को चिन्हित किया गया है। आपको बता दें कि नैनीताल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी।
जिले के प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल के चयन के बाद अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते रैली स्थल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। यतीश्वरानंद ने कहा कि हल्द्वानी में होने वाली पीएम की रैली ऐतिहासिक होगी। रैली में एक लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए पार्टी पदाधिकारियों व नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। रैली को सफल बनाने के लिए अभी से पार्टी के नेता जुट गए हैं।
भाजपा ने पीएम मोदी की रैली के लिए एक लाख की भीड़ जुटने की बात कही है।