आईआईटी मद्रास में रिकॉर्ड 1199 छात्रों को प्लेसमेंट..
एक छात्र को 1.99 करोड़ के पैकेज की पेशकश..
सर्वाधिक ऑफर का पिछला रिकॉर्ड 2018-19 में 1,151 ऑफर के साथ बना था। इस बार कुल 380 कंपनियों ने दो चरण में इन नौकरियों की पेशकश की। इनमें 14 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 45 पेशकश दी।
आईआईटी मद्रास के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को इस वर्ष रिकॉर्ड 1,199 जॉब ऑफर मिले। 231 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर भी मिले थे, इन्हें मिलाकर कुल 1,430 जॉब ऑफर दिए गए। इनमें एक छात्र को सबसे ज्यादा 1.99 करोड़ वेतन की पेशकश हुई। औसत वेतन 21.5 लाख रुपये रहा। प्लेसमेंट के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों में 80 प्रतिशत को नौकरियां मिल गईं।
सर्वाधिक ऑफर का पिछला रिकॉर्ड 2018-19 में 1,151 ऑफर के साथ बना था। इस बार कुल 380 कंपनियों ने दो चरण में इन नौकरियों की पेशकश की। इनमें 14 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने 45 पेशकश दी। इसी तरह 199 ऑफर 131 स्टार्टअप ने दिए। संस्थान के मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के सभी 61 विद्यार्थियों को भी नौकरियां मिल गई। संस्थान के प्लेसमेंट सलाहकार प्रो. सीएस शंकर राम ने कहा कि विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया, इसलिए ये रिकॉर्ड बने।
ये कंपनियां आईं..
- जापानी कंपनी राकुटेन मोबाइल ने सबसे ज्यादा 11 ऑफर दिए।
- कोर इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी सेक्टर ने 41 फीसदी नौकरियां दीं।
- इनके बाद 17 फीसदी ऑफर डाटा साइंस और एनालिटिक्स, आईटी व सॉफ्टवेयर सेक्टर से आए।
- सबसे ज्यादा ऑफर ईएक्सएल सर्विस, ओला मोबिलिटी, ईवाई इंडिया, अमेरिकन एक्सप्रेस, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया,
- आईक्यूवीआईए, एल एंड टी, क्वालकॉम, कोटक महिंद्रा ने दिए।
- प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में ग्लीन, माइक्रॉन टेक्नोलॉजीस, होंडा आर एंड डी, कोहेसिटी, दा विंची डिरेवेटिव्ज,
- एक्सेंचुअर जापान, मनी फॉरवर्ड शामिल।