भारत का सबसे लम्बा सस्पेंशन पुल डोबरा-चांठी पुल टिहरी गढ़वाल में है । इसे बनने में लगभग 15 साल का समय लगा। डोबरा चांठी पुल का निर्माण 2006 में शुरू किया गया था। डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है। जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज हैं और 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड है। जबकि 25 मीटर गार्डर चांठी साइड है। पुल की कुल चौड़ाई सात मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 (साढ़े पांच) मीटर है। 8 नवंबर 2020 को इसका उद्घाटन किया गया। इस पुल के बनने से करीब तीन लाख की आबादी लाभान्वित हो रही है ।
डोबरा-चांठी पुल-उत्तराखण्ड पेज