राजपथ पर दिखेगी उत्तराखंड की झांकी.
उत्तराखण्डः 26 जनवरी,2022 को उत्तराखण्ड की झांकी राजपथ पर मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। जिसमें सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल और भगवान बद्री विशाल के मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता को दर्शाया जाएगा। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के मुताबिक देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सबसे आगे। इसके बाद टिहरी बांध फिर डोबरा चांठी पुल और इसके बाद करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा।
राज्य गठन के बाद से उत्तराखंड को 13 बार राजपथ पर यहां की झांकी के प्रदर्शन का अवसर मिल चुका है। टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड का वैभव और यहां की संस्कृति के रंग इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर बिखरेंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होनी वाली परेड में उत्तराखंड की झांकी नजर आएगी। देश.दुनिया के लोग राजपथ पर डोबरा.चांठी पुल की झांकी के साथ.साथ सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम और भगवान बद्री विशाल के मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता के दर्शन कर सकेंगे। उत्तराखंड की झांकी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में आकर्षण का केंद्र रही है। इस बार भी उत्तराखंड को परेड के माध्यम से दर्शकों को यहां की संस्कृति के दर्शन कराने का अवसर मिला है। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सबसे आगे। इसके बाद टिहरी बांध फिर डोबरा चांठी पुल और इसके बाद करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा। सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियां भी होंगी।