उत्तराखंड के हर वाइब्रेंट विलेज में होगी अटल स्कूलों की शुरुआत..
उत्तराखंड: राज्य में हर वाइब्रेंट विलेज में बनेगा हेलीपैड। इसके साथ ही इन गांवों में ब्रैकफॉस्ट टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए मुख्या सचिव डॉ एसएस संधु ने चमोली और उत्तरकाशी जनपद के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि जिलाधिकारी अपने जनपद में वाइब्रेंट विलेज में जाकर देखें कि वहां पर किन किन सेवाओं की आवश्यकता है। इसके साथ ही वहां पर अटल स्कूलों की शुरुआत की जाए। मुख्य सचिव ने वाइब्रेंट विलेज के लिए योजनाओं को प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास..
मुख्य सचिव एसएस संधु का कहना हैं कि इन गांवों में बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल आदि जैसी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। इन गांवों के लिए योजनाएं इस प्रकार से तैयार की जाएं ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। इन क्षेत्रों में बुग्याल और ट्रैकिंग रूट्स को भी विकसित कर क्षेत्रवासियों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है।