हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े में दोबारा होगा एक्शन..
स्वास्थ्य विभाग आरोपी अफसरों से दोबारा होगी पूछताछ..
देश-दुनिया : हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना सैंपलिंग घपले में आरोपी अफसरों से दोबारा पूछताछ होगी। स्वास्थ्य महानिदेशालय से मिली रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर शासन ने स्पष्टीकरण मांगा है। इसी के चलते आरोपी अफसरों को दोबारा सवाल जवाब को बुलाया जा रहा है। हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान हुए कोरोना जांच में फर्जीवाड़े के बाद शासन ने जांच बिठाई थी।
जांच के बाद महानिदेशालय निदेशक डॉ.भारती राणा ने रिपोर्ट भेज दी थी। पर शासन की ओर से इस रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया, जांच अधिकारी ने लैब चयन की टेंडर प्रक्रिया पर तो प्रश्न उठाए हैं पर कई ऐसे बिंदु हैं जिन पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।
जांच अधिकारी से रिपोर्ट के कई बिंदुओं पर जानकारी मांगने के बाद निलंबित मेलाधिकारी स्वास्थ्य और अपर मेलाधिकारी स्वास्थ्य से दोबारा पूछताछ की तैयारी की जा रही है। जांच अधिकारी डॉ.राणा ने इसकी पुष्टि की। हालांकि उन्होंने जांच के संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।