पिथौरागढ़ के युवक से ठगे 16 लाख की रकम…
पुलिस ने एक आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा..
उत्तराखण्ड : आये दिन हम ठगी की कई खबरे सुनते रहते हैं, इस बार देवभूमि का एक युवा नौकरी की आस में इस जाल में फंस गया। दरअसल पिथौरागढ़ में रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक से 16 लाख 30 हजार रूपये की बड़ी रकम ठग लिये गये।
मुकदमा दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस के अनुसार सत्याल गांव निवासी भूपेंद्र सिंह मेहता ने बीते 16 अक्तबूर को थल थाने में तहरीर दी। भूपेंद्र ने बताया कि यूपी के गिरधरपुर मेरठ निवासी कपिल धामा और खेड़ीपट्टी निवासी सुधीर मलिक करीब तीन साल पहले उनके संपर्क में आए।
यह भी पढ़ें : मौसम सर्द, राज्य की सियासत गर्म दिखे हरीश-हरक एक साथ..
आरोप लगाया कि कपिल धामा ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कुछ.कुछ अंतराल में 16 लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। भूपेंद्र की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनेक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने बताया कि बीते रोज कपिल धामा को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार.बार अपने ठिकाने बदल रहा था। वहीं दूसरे आरोपी की भी खोजबीन जारी है।