बिजली संकट फिर बढ़ने से दो घंटे तक की कटौती..
मांग का आंकड़ा 54 मिलियन यूनिट से ऊपर पहुंचा..
देश-दुनिया : यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, प्रदेश में गुरुवार की बिजली की अपेक्षित मांग 54.38 मिलियन यूनिट आंकी गई है। इसके सापेक्ष केंद्रीय, राज्य पूल व अन्य माध्यमों से यूपीसीएल के पास 47.52 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध है। बाकी 6.86 मिलियन यूनिट बिजली बाजार से खरीदी जा रही है।
प्रदेश में जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है, वैसे ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। बृहस्पतिवार के लिए बिजली की मांग 54 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार कर गई। यूपीसीएल की लगातार कोशिशों के बाद भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
मंगलवार को बड़े शहरों में भी कटौती होने के बाद बुधवार को भी ग्रामीण व छोटे कस्बों में करीब दो घंटे कटौती की गई। फर्नेश इंडस्ट्रीज में तो पांच से छह घंटे की कटौती की जा रही है। यूपीसीएल प्रबंधन के मुताबिक, प्रदेश में गुरुवार की बिजली की अपेक्षित मांग 54.38 मिलियन यूनिट आंकी गई है।
इसके सापेक्ष केंद्रीय, राज्य पूल व अन्य माध्यमों से यूपीसीएल के पास 47.52 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध है। बाकी 6.86 मिलियन यूनिट बिजली बाजार से खरीदी जा रही है। माना जा रहा है कि अगर इसकी उपलब्धता न हो पाई तो बृहस्पतिवार को भी प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर बिजली कटौती हो सकती है।
सोलर प्लांट लगाकर बचाएं बिजली खर्च..
बिजली की भारी मांग के बीच यूपीसीएल की ओर से ग्रिड कनेक्टिड रूप टॉप सोलर फेज-2 योजना चलाई जा रही है। यूपीसीएल एमडी अनिल कुमार के मुताबिक, इस योजना के तहत घर की छत पर तीन किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगाने पर 40 प्रतिशत और इससे अधिक का प्लांट लगाने पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। इस प्लांट को लगाकर उपभोक्ता अपना बिजली का खर्च कम कर सकते हैं।