शोपियां में दुश्मनों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का जवान शहीद..
टिहरी गढ़वाल के पांडोली गांव का रहने वाला था जवान..
उत्तराखंड: जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में दुश्मनों से लोहा लेते हुए गुरुवार को उत्तराखंड का एक जवान शहीद हो गया। जबकि दो अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गए। जम्मू में शहीद हुए टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक के पांडोली गांव निवासी प्रवीण सिंह के गांव में कोहराम मचा हुआ है। आपको बता दे कि सैनिक प्रवीण सिंह (30) का छह साल का बेटा है। वह देहरादून के बंजारावाला में रहते है। शहीद के पिता भी पूर्व फौजी हैं। प्रवीण पिछले महीने ही छुट्टी पर घर आए थे।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जवान प्रवीन सिंह की शहादत पर शोक प्रकट किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जवान को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां क्षेत्र में मां भारती की सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त पांडोली गांव, टिहरी जिले के वीर जवान प्रवीन सिंह जी की शौर्यपूर्ण शहादत को मेरा नमन।
जवान प्रवीन के सर्वोच्च बलिदान ने सैन्यधाम उत्तराखंड की माटी को गौरवान्वित किया है। ये कृतज्ञ राष्ट्र आपका सदैव ऋणी रहेगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना पर दुख जताया है, उन्होंने जवान की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।