‘आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना’..
सोनिया गांधी के संक्रमित होने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी..
देश- विदेश : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के लिए जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्का बुखार और कुछ लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल अभी ईडी के सामने पेश होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें 8 जून को पेश होने का समन भेजा गया था।
ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा था समन..
नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सुरजेवाला ने कहा कि हो सकता है दो तीन दिन में सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में सुधार आ जाए। ऐसे में वह पूछताछ में शामिल जरूर होंगी। वहीं राहुल गांधी को आज ही ईडी के सामने पेश होनें के कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए। वह इन दिनों विदेश में हैं इसलिए उन्होंने ईडी से और समय मांगा है।